शरजील के उकसावे पर हुई थी हिंसा PFI भी जिम्मेदार, 18 पर चार्जशीट

- नई दिल्ली: जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें जेएनयू के छात्र शरजील इमाम और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। शरजील को पिछले महीने राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उसे मंगलवार को 3 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले साल 15 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान ये हिंसा हुई थी। इस दौरान 4 बसों और पुलिस की 2 गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों सहित करीब 60 लोग घायल हुए थे। चार्जशीट में फिलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया के किसी स्टूडेंट का नाम नहीं है।



विडियो जांचने SIT पहुंची जामिया जामिया हिंसा से जुड़े कुछ विडियो सामने आने के बीच एसआईटी की टीम मंगलवार को कैंपस में जांच के लिए पहुंची। टीम की अगुआई क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव और एसीपी संदीप लांबा ने की। सूत्रों ने बताया कि जांच टीम जामिया के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग हासिल करना चाहती है। इसके जरिए अब तक वायरल हए विडियो की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश होगी। पिछले दो दिनों से जामिया की लाइब्रेरी में हिंसा और पुलिस कार्रवाई से जुड़े विडियो वायरल होने से मामला फिर गरमा गया है। भारत विरोधी हरकतों के कारण रद्द हुआ था ब्रिटिश सांसद का वीजा ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम का ई-बिजनेस वीजा उनके भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से रद्द किया गया था। सरकार के सूत्रों ने । मंगलवार को बताया कि वीजा रद्द होने की जानकारी 14 फरवरी को ही दे दी गई थी। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने की मुखर आलोचक डेबी को सोमवार को IGI से लौटा दिया गया था।


भीम आर्मी के आजाद को नहीं मिली मुंबई में प्रदर्शन की 'आजादी' - रिपोर्टर, मुंबई: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को मुंबई पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आंशका के मद्देनजर आजाद मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी। आजाद CAA, NRC और NPR के विरोध में 21 फरवरी को आजाद मैदान में रैली करना चाहते थे।